X Close
X
+91-9846067672

15 साल में कैलिफोर्निया-सिंगापुर की तरह होगा अमेठी का नाम बोले राहुल


Hojai:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के अमेठी में कहा है, "आज से 10-15 वर्ष बाद जब कैलिफोर्निया (अमेरिका) का नाम लिया जाता है, सिंगापुर का नाम लिया जाता है तो अमेठी का नाम भी लिया जाएगा।" उन्होंने कहा कि अमेठी दुनिया का मशहूर एजुकेशन हब बनेगा।