चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट कठुआ ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले की सुनवाई सेशन कोर्ट में स्थानांतरित कर दी। इस दौरान मुख्य आरोपी सांझी राम ने कोर्ट में चिल्ला कर नार्को टेस्ट करवाने की मांग की। करीब एक घंटे तक चली सुनवाई के दौरान सभी आठ आरोपी सांझी राम, परवेश, विशाल शर्मा, सुरेंद्र वर्मा, दीपक खजूरिया, तिलक राज और आनंद दत्ता समेत एक नाबालिग कोर्ट में मौजूद थे।